Education

निपुण लक्ष्य,नैट मूल्यांकन व एआरपी विजिट में बृजमनगंज फिसड्डी,डीएम ने बीईओ बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में  सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सबसे पहले निपुण भारत के तहत नैट-1 के परिणामो पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने छात्रों और अध्यापकों की विद्यालयों में उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि निपुण लक्ष्य, नैट मूल्यांकन और एआरपी विजिट में बृजमनगंज ब्लॉक का प्रदर्शन संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी द्वारा एबीएसए बृजमनगंज और लक्ष्मीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि उक्त मानकों पर जिस ब्लॉक का प्रदर्शन सर्वाधिक खराब है, उसके एबीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी एबीएसए को भी कहा कि ब्लॉक में जिन विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे खराब है, उनके प्रधानाध्यापकों को  स्पष्टीकरण जारी करने और उनका एक इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों और एबीएसए को सम्मानित करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों के नामांकन को बढ़ाने और विद्यालयों में छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति को मानक के अनुसार बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बीएसए से आधार प्रमाणीकरण और निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बीएसए द्वारा बताया गया कि आधार प्रमाणीकरण में छात्र आधार प्रमाणीकरण 90% जबकि अभिभावक आधार प्रमाणीकरण 94% हो चुका है। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण के संदर्भ में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक बुलाने का निर्देश बीएसए को दिया। बैठक में बीएसए आशीष कुमार सिंह, डायट प्राचार्य सभी एबीएसए व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त